You are on page 1of 1

ओटमील उबटन

ओटमील उबटन के रोजाना इस्तेमाल से बेबी सॉफ्ट स्स्कन पाई जा सकती है।
इस्तेमाल
1 कप मसूर दाल, ¼ कप कच्चा चावल और 8-9 अलमॉन्ड लेकर अलग-अलग बारीक पीस लें। अब इन तीनों को
एक बाउल में स्मलाकर लगभग आधा कप ओटमील और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से स्मक्स कर लें।
स्मक्स करने के स्लए गुलाब जल का इस्तेमाल ककया जा सकता है। चेहरे और बॉडी पर इसे अच्छे से लगाकर
सूखने दें। किर हल्का-हल्का मसाज करते हुए पानी से धो लें। ड्राय स्स्कन के स्लए इस स्मक्सचर में स्मल्क क्रीम
भी स्मला सकते हैं।
Other Ubtan: स्मल्क पाउडर उबटन, ड्राय फ्रूट्स उबटन, बेसन और चोकर का उबटन , चंदन का उबटन।
बेसन और चोकर का उबटन
चेहरे के दाग-धब्बों को स्मटाने के स्लए ये उबटन बहुत ही उपयोगी होता है।
इस्तेमाल
इस उबटन को बनाने के स्लए बेसन, आटे के चोकर, स्मल्क क्रीम या दही और हल्दी की थोडी मात्रा को एक
साथ स्मक्स करें और कु छ देर के स्लए छोड दें। इस दौरान स्तल के तेल से पूरे बॉडी की अच्छे से मसाज कर
लें। किर इस उबटन को लगाएं। लगभग आधे घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना इसके इस्तेमाल
से जल्द िायदा स्मलता है
चंदन का उबटन
चंदन के उबटन से टैननग की समस्या दूर होती है साथ ही फ्रेशनेस भी स्मलती है। चंदन पाउडर को गुलाब
जल के साथ स्मलाकर लगाने से त्वचा को अंदरूनी ठं डक स्मलती है।
इस्तेमाल
चंदन पाउडर में बेसन और हल्दी की थोडी मात्रा स्मलाकर गुलाब जल और स्मल्क क्रीम के साथ पेस्ट तैयार
कर लें। पेस्ट को ज्यादा गाढा न रखें। इसे पूरे चेहरे और बॉडी पर अच्छे से लाकर सूखने दें। सूखने के बाद
पानी से धो लें और िकक देखें।

You might also like