You are on page 1of 1

कम उम्र में बाल सफे द होना आजकल एक आम समस्या है। इस समस्या के सबसे मुख्य कारण

फास्ट लाइफ कल्चर में बालों की ठीक से देखभाल न हो पाना और प्रदूषण आदद हैं। ऐसे में कम
उम्र में आई सफे दी को छु पाने के ललए डाई करना या कलर करना ही एकमात्र लिकल्प नहीं
है।कु छ घरे लू नुस्खे आजमा कर भी सफे द बालों को काला दकया जा सकता है। हम आपको बताने
जा रहे हैं कु छ ऐसे ही ससपल घरे लू फं डे लजनसे आप कम उम्र में सफे द हुए बालों को दफर से
काला बना सकते हैं।
1. तुरई को काटकर नाररयल तेल में उबालें ि जब तुरई काली हो जाए, तब उसे छानकर दकसी बोतल में भर
लें। रोजाना इस तेल को बालों में लगाएं। धीरे -धीरे बाल काले होने लगेंगे।

2. लतल का तेल तो बालों के ललए अच्छा होता ही है। साथ ही, इसका सेिन भी बहुत लाभ पहुंचाता है। यदद
आप अपने भोजन में लतल को शालमल कर लें तो आपके बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे।

3. लसर धोने के ललए लशकाकाई पाउडर या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें ।


एक कप चाय का पानी उबालकर उसमें एक चम्मच नमक लमलाएं। इस लमश्रण को बाल धोने से एक घंटे पहले
बालों में लगाएं। बाल काले होने लगेंंंगे।

5. नाररयल तेल में ताजे आंिला को इतना उबाले दक िह काला हो जाए। इस लमश्रण को ठं डा करके रात को
सोने से पहले बालों में लगा लें ि सुबह बाल धोएं।
6.अदरक को पीसकर उसमें थोडा शहद लमलाकर पेस्ट बनाएं और अपने लसर पर लगाएं। इस उपाय को रोजाना
अपनाने से सफे द बाल दफर से काले होने लगते हैं।
7. बालों में रोजाना सरसों का तेल लगाने से बाल हमेशा काले रहेंगे।
नाररयल तेल में मीठे नीम की पलियां को इतना उबाले की पलियां काली हो जाएं। इस तेल के हल्के हाथों से
बालों की जडों पर लगाएं। बाल घने ि काले हो जाएंगे।

9. रोजाना खाली पेट आंिले का जूस लपएं। बाल लंबी उम्र तक काले रहेंंंगे।
10. सूखे आंिले को पानी में लभगोकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक चम्मच युकेललप्टस का तेल
लमलाएं। लमश्रण को एक रात तक लोहे के बततन में रखें। सुबह इसमें दही, नींबू का रस ि अंडा लमलाकर बालों
पर लगाएं। बालों में नई जान आ जाएगी। 15 ददन तक यह प्रयोग करने से सफे द बाल काले होने लगते हैं।

11. आंिला जूस, बादाम तेल ि नींबू का जूस लमलाकर बालों की जडों में लगाएं बालों में चमक आ जाएगी ि
सफे द भी नहीं होंगे।
12. बालों में एलोिेरा जेल लगाने से भी बाल लगरना बंद हो जाते हैं और जल्दी सफे द नहीं होते।
13. रोजाना सुबह थोडी मात्रा में आंिला जूस लेने से भी बाल लंबी उम्र तक काले बने रहते हैं।
14. कम उम्र में सफे द होते बालों पर एक ग्राम काली लमचत में थोडा दही लमलाकर लसर में लगाने
से भी लाभ होता है।

15. गाय के दूध का मक्खन लेकर हल्के हाथों से बालों की जडों में लगाएं। जल्द ही फायदा
ददखने लगेगा।

You might also like